बहुउद्देश्यीय शिविर में लोगों के बनाए गये प्रमाण पत्र
पिथौरागढ़। विकासखंड सभागार में समाज कल्याण विभाग ने बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया। जिसका शुभारंभ ब्लक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। शनिवार को विकासखंड परिसर में आयोजित शिविर में दूर दराज से ग्रामीण पहुंचे। जिसमें वृद्घावस्था के 72,विधवा 22,दिव्यांग 15 प्रमाण पत्र बनाए गये। इस दौरान शादी पंजीकरण के 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 22 लोगों को परिवार रजीस्टर की नकल, 4 को जन्म प्रमाण पत्र व 2 को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गये। इस दौरान शिविर में 33 दिव्यांग जनों का का पंजीकरण किया गया। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 36लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में समाज कल्याण,पशुपालन, स्वास्थ्य , ग्राम्य विकास, बाल विकास, उद्यान विभाग ने स्टाल लगाये । इस दौरान डाक विभाग द्वारा खाते खोले गए । पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को दवा का वितरण किया । उद्यान विभाग ने कीट नाशक दवा का वितरण किया।
ये रहे मौजूदरू ड़क कैलास बृजवाल,ड़ देवेश टम्टा,खंड विकास अधिकारी विनोद प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, विधायक प्रतिनिधि चारुचंद्र पंत, हुकम सिंह बोरा,भगवती प्रसाद पाठक,संतोष पंत, कुलदीप बोहरा,मनोज बनकोटी आदि।
परचून की दुकान में आग लगने से सामान जला
रुद्रपुर। परचून की दुकान में आग लगने से सामान जल गया। दुकानदार ने प्रशासन को ढाई लाख का नुकसान होने की जानकारी दी है। अमृतनगर नंबर दो गांव में बृजेंद्र मंडल की परचून की दुकान है। शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे ग्रामीणों ने दुकान से आग की लपटें निकलती देखीं। लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। जब तक बृजेंद्र मौके पर पहुंचते, आग फैल चुकी थी। ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान के भीतर रखा फ्रीजर, फ्रिज, एलसीडी के साथ सारा फर्नीचर व सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर शनिवार को हल्का पटवारी मुकेश कुमार ने मौका मुआयना कर क्षति का आकलन किया। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी होगी।