नई टिहरी : पिपलडाली बाजार में गुरुवार को आयोजित एक शिविर में बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) ने जनपद के नई टिहरी, घनसाली और जाखणीधार क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याएं सुनीं। इस शिविर में 12 से ज्यादा शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि बाकी शिकायतों के समाधान के लिए बिजली विभाग को निर्देश जारी किए गए। शिविर में शिविर में पेटव गांव के केवलराम पेटवाल, चौंरी की बिकरा देवी, सूंठधार की रुक्मणी देवी, चाह के उत्तम सिंह, अनेठी के राजकुमार, गुमान सिंह, प्रदीप सिंह भटकंडा, मकान सिंह, सुषमा देवी, विनोद सिंह मेहराप, ऋषिराम उड़ोली, जगत राम नन्दगांव, संग्राम दास, नलदास गडोलिया ने ज्यादा बिल आने, खराब मीटर ठीक करने पर बिल न मिलने, झूलती बिजली की तारों से खतरा, पेड़ों की लोपिंग चॉपिंग समय से न करने की शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें ज्यादातर शिकायतें ज्यादा बिजली बिल आने, खराब मीटर ठीक न होने, झूलती बिजली की तारों से खतरा, पेड़ों की लोपिंग (चॉपिंग) समय पर न होने और घनसाली डिवीजन से बिल बुक टिहरी ट्रांसफर करने से जुड़ी थीं। इसके अलावा, उपभोक्ताओं ने बिल बुक बदलने और बंच केबल (एबी केबल) लगाने की भी मांग की। मंच के न्यायिक सदस्य कीर्ति प्रसाद भट्ट, तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी, उपभोक्ता सदस्य संतोष भट्ट, और अन्य विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी और बिजली सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। शिविर में उपभोक्ताओं को एसएमएस और अन्य सुविधाजनक माध्यमों से सही और समय पर बिल जारी करने की सलाह दी गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता अमित आनंद, एसडीओ रूपक आर्य, एसडीओ आदिति सैनी, जेई अनुराग नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र के कई बिजली उपभोक्ता भी उपस्थित रहे। (एजेंसी)