20 नवंबर तक चलेगी भाषण प्रतियोगिता
नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नेहरु युवा केन्द्र संगठन की ओर से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास थीम के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भाषण प्रतियोगिता 20 नवंबर तक चलेगी।
बुधवार को नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी के जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया की भाषण प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जानी है। प्रतियोगिता का विषय देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण है। 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर स्क्रीनिंग प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में किया जाएगा। जिला मुख्यालय में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे विजेता प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने का मौका मिलेगा। इसके पश्चात् राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में 21 या 22 जनवरी 2022 को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाना है। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 5 हजार, 2 हजार, 1 हजार तथा राज्य स्तर पर 25 हजार, 10 हजार, 5 हजार तथा राष्ट्रीय स्तर पर 2 लाख, 1 लाख, 50 हजार व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले अन्य प्रतिभागियों को 10 हजार रुपये की धनराशि व सर्टीफिकेट दिया जायेगा। प्रतियोगिता में जिले के मूल निवासी या 5 वर्ष से जिले में निवास कर रहे 18 से 29 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग करेंगे। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2021 से की जायेगी।