ढोल-दमौ की थाप पर हुआ चाई ग्रामोत्सव का आगाज
जयहरीखाल के चाई गांव में आयोजित किया गया ग्रामोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पहाड़ की सांस्कृतिक धरोहर त्रिदिवसीय ‘चाईग्रामोत्सव’ का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगारंग आगाज हो गया। समारोह की शुरुआत कलश यात्रा व द्वार पूजन से हुई। इस दौरान ढोल-दमौ की थाप पर ग्रामवासियों ने गांव की प्रत्येक घर-आंगन में पारंपरिक नृत्यों के साथ समा बांध दिया।
विकासखंड जयहरीखाल के ग्राम चाई मेंआयोजित त्रिदिवसीय तेरहवें ‘चाईग्रामोत्सव’ का मुख्य अतिथि जयहरीखाल के ब्लाकप्रमुख दीपक भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम चाई ने ग्रामोत्सव के माध्यम से पहाड़ की समृद्ध ग्राम्य संस्कृति को बचाने की जो मुहिम छेड़ी है वह अनुकरणीय है। इसी का परिणाम है कि अब अन्य पर्वतीय गांव में भी ग्रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने लगे हैं। कहा कि आज चाई ग्रामोत्सव के कारण पूरेउत्तराखंड राज्य मे ंविकास खंड जयहरीखाल की विशिष्ट पहचान बनी है यह हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस दौरान उन्होंने ब्लाक के माध्यम से चाई मेंसामुदायिक परिसर के निकट आधारभूत जनसुविधाएं विकसित करने की बात कही। समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवंभाजयुमो प्रांतकार्यकारिणी सदस्य सुयष रावत ने कहा कि वर्तमान दौर मेंजब पलायन की विभीशिका से पूरा पर्वतीय क्षेत्र प्रभावित है तब प्रवासी समाज का अपने मूल गांव मेंलौटकर संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लेना विकास की नई संभावनाएं जगाता है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री उत्तराखंड के जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष भाजपा बृजमोहन रावत जगमोहन बुड़ाकोटी, अशोक बुड़ाकोटी आदि ने भी विचार प्रकट किए। महासचिव संगीत बुड़ाकोटी ने चाईग्रामोत्सव पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह की अध्यक्षता आईजी सतीश बुड़ाकोटी एवं मंच संचालन डा. पदमेश बुड़ाकोटी ने किया। इससे पूर्व चाई में ग्रामवासियों की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई एवं सभी ग्राम देवताओं के साथ द्वार पूजन भी कियागया। बच्चों व महिलाओं ने भी पारंपरिक गढ़वाली लोकगीत नृत्य की रंगारंग व भाव पूर्णप्रस्तुतियं दी। समारोह मेंसच्चिदानंद बुड़ाकोटी, शंभू प्रसाद बुड़ाकोटी, ललन बुड़ाकोटी, नवीन बुड़ाकोटी, राज्य वर्धन बुड़ाकोटी, शेखर बुड़ाकोटी, दिनेश बुड़ाकोटी, राजेश बुड़ाकोटी अदि मौजूद रहे।