कोटद्वार-पौड़ी

गढ़वाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा तो  सचिव बने वीपी बलोदी

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया। जबकि डॉ वीपी बलोदी को सचिव नियुक्त किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को जिला सूचना कार्यालय में आयोजित गढ़वाल प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने नई कार्यकारिणी गठन किये जाने की बात कही। जिसमे कार्यकारिणी का चयन करते हुए अनिल बहुगुणा को अध्यक्ष, डॉ. वीपी बलोदी को सचिव, जसपाल नेगी को सहसचिव, राकेश रमण शुक्ला, प्रमोद खंडूड़ी व गुरुवेंद्र नेगी को उपाध्यक्ष, दीपक बड़थ्वाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि गणेश नेगी को खेल सचिव व मुकेश बछेती को सांस्कृतिक सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी में मुकेश सिंह, जगमोहन डांगी व मनोहर बिष्ट को सदस्य चुना गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने एकजुट रहने, सामाजिक मुद्दों को प्राथमिकता से उठाने व पत्रकारों की समस्याओं को हल करना अपनी प्राथमिकता बताया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणी, विक्रम पटवाल, पंकज रावत, आलोक रावत, कुलदीप बिष्ट, प्रदीप नेगी, महेंद्र नेगी, सिद्धांत उनियाल  शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!