अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने की एससीएसपी योजना के कार्यों की समीक्षा
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों को अनुसूचित जाति व्यक्तियों के लिए एससीएसपी योजना में किए जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की। ताकि अनुजाति के व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। जिला विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति व्यक्तियों के लिए जो भी योजनाएं संचालित हो रहीं हैं, उन योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को धरातल पर आपसी समन्वय के साथ कार्य के निर्देश दिए। अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को प्रथम पायदान पर लाने के लिए तथा उसे विकास योजनाओं की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने महाविद्यालय और इंटर कॉलेजों में भी सेमिनार आयोजित करने के भी निर्देश दिए। जिससे छात्र-छात्राओं के माध्यम से योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो सके। अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर आयोग के अध्यक्ष ने दर्ज कराई गई समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए जो जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाते हैं, उन्हें ससमय निर्गत किए जाएं। अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में बारात घर एवं अंबेडकर भवन बनाने के लिए भी न्याय पंचायत स्तर पर प्रस्ताव तैयार करते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विशाल मुखिया, भागीरथी कुंजवाल, विधिक सलाहकार राजू महर, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी)