जिपं अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया
बागेश्वर। जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कांग्र्रेस समर्थित नौ जिला पंचायत सदस्यों ने अनिचितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वह धरना स्थल से नहीं उठेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष रिमोट की तरह काम कर रही हैं। सदन की हर बातें फोन से शेयर करने के बाद निर्णय ले रही है। इस तरह की मनमानी कतई सहन नहीं होगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरी ऐठानी के नेतृत्व में जंपं सदस्य जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। वक्ताओं का कहना है कि सदस्य कई बार सदन में भी अपनी मांगों को लेकर धरना दे चुके हैं, इसके बाद भी उनकी बातों की अनदेखी की जा रही है। विवेकाधीन कोष को लेकर पूर्व में 20 प्रतिशत पर सहमति बनी थी, लेकिन अब 55 प्रतिशत तक इस पर खर्च किया जा रहा है। अध्यक्ष पूरी तरह मनमानी पर उतर आई हैं। जिन कर्मचारियों की तैनाती दी है अब उनका रिन्यूवल ही नहीं हो पा रहा है। सदन की बातें बाहर शेयर हो रही हैं। अध्यक्ष एक रिपोर्ट की तरह काम कर रही है। इस कारण क्षेत्र का विकास ठप हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह धरने पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परहार, वदंना ऐठानी, गोपा धपोला, सुरेश खेतवाल, पूजा आर्या, इंद्रा परिहार आदि शामिल हैं। इधर जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। सदन को विश्वास में लेकर काम किया जा रहा है।