मां शैलपुत्री की उपासना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू
-कोटद्वार व आसपास के मंदिरों में दिनभर उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मां शैलपुत्री की उपासना के साथ शनिवार से चैत्र नवरात्र का आगाज हो गया। इस दौरान कोटद्वार व आसपास के मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मां की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने अपने घर में विधि विधान से हरियाली जमाई और व्रत रखकर मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। शनिवार को कोटद्वार के सिद्धपीठ सुखरो देवी मंदिर, श्री सिद्धबली बाबा मंदिर, संतोषी माता मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, बालाजी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गीता भवन मंदिर, सिंदूरा देवी मंदिर आदि में देवी की पूजा-अर्चना और दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। कई कीर्तन मंडलियों ने भजनों के माध्यम से माता का गुणगान किया। वहीं भक्त भी माता के भजनों पर झूमते नजर आए।