जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात के रूप में चकरगांव-कल्याणखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण को शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। इस योजना के लिये उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस ऐतिहासिक कार्य हेतु मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का समस्त क्षेत्र वासियों ने आभार जताया है।
मंडल अध्यक्ष, भाजपा आनंद सिंह नेगी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का संकल्प हमेशा अंतिम छोर तक विकास करने का रहा है। कहा कि चकरगांव-कल्याणखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी। सड़क बनने से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि यह मार्ग गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की सीमा से जुड़ा होने के कारण दोनों मंडलों के लिये भी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती है। बेहतर सड़क सुविधा से विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों सहित हर वर्ग को लाभ मिलेगा और क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास तेजी से होगा।