चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा बरकरार, पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम से की बात
नई दिल्ली,एजेंसी। देश में जहां इस साल लोग कोरोना महामारी से त्रस्त हैं वहीं चक्रवाती तूफानों का सिलसिला भी लगातार जारी है। कुछ दिन पहले चक्रवाती तूफान निवार ने दक्षिणी राज्यों में कहर बरपाया था। और अभी इसके गुजरे हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि मौसम विभाग ने एक और चक्रवाती तूफानश्बुरेवीश्की चेतावनी जारी कर दी है।
चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि चक्रवात तूफान बुरेवी के पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तीन दिसंबर की सुबह मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन इलाके में पहुंचने की संभावना है। इसके बाद यह संभवत: पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु के तट से गुजरेगा।
मौसम विभाग ने इस चक्रवाती तुफान के मद्देनजर तीन दिसंबर को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस चक्रवाती तूफान के खतरा को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से फोन पर बात कर राज्य में वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। पीएम ने केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद देने का भी भरोसा दिया।
मौसम विभाग ने मटुआरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि तीन दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम और श्रीलंका के पूर्वी तट के पास न जाएं। इसके अलावा मौसम विभाग ने दो से चार दिसंबर तक कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु, केरल और श्रीलंका के पश्चिमी तट पर भी खतरे की चेतावनी दी है।