मसूरी में चक्का जाम से पर्यटक-स्थानीय लोग परेशान
देहरादून। उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने मंगलवार को अटोमेटिड फिटनेस सेंटर और पुराने वाहनों को रोड से हटाए जाने के विरोध में चक्का जाम किया। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को मुश्किल उठानी पड़ी। मंगलवार को पिक्चर पैलेस बस स्टैंड और किताब घर बस स्टैंड पर पर्यटक सवारी वाहन के लिए परेशान रहे। पर्यटकों को टैक्सी नहीं मिल सकी। वहीं देहरादून जाने के लिए भी वाहनों का टोटा रहा। रोडवेज की बसों में सीट के लिए मारामारी रही। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी संघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने बताया कि चक्का जाम और विधानसभा घेराव पूरी तरह से सफल रहा। उन्होंने बताया कि मसूरी में पूरे दिन वाहनों के पहिए जाम रहे।