वीकेंड पर फिर गुलजार हुआ चकराता, होटल फुल
विकासनगर। वीकेंड पर शनिवार को चकराता पर्यटकों से गुलजार रहा। शुक्रवार शाम से ही पर्यटकों का चकराता आना शुरू हो गया था। शनिवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ने चकराता पहुंच कर यहां के सुंदर प्राकृतिक नजारों का दीदार किया और सुहाने मौसम का लुत्फ उठाया। देर शाम तक क्षेत्र के अधिकांश होटल भी पर्यटकों के फुल हो गए थे। गर्मी के सीजन में वीकेंड पर चकराता में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की आमद से क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए है। शनिवार देर शाम तक क्षेत्र के ज्यादातर होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट पर्यटकों से पैक जनर आए। सुबह से ही पर्यटकों ने टाइगर फाल, देवबन, कनासर, मोयला टॉप, सनसेट सनराइज प्वाइंट पहुंच प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाया। कई युवा ट्रेकिंग का आनंद उठाते भी नजर आए। पर्यटकों ने चकराता बाजार स्थित स्वयम्भू चिंताहरण महादेव मंदिर और एमईएस लाइन स्थित प्राचीन धार्मिक स्थलों के दर्शन भी किए। चकराता के आसपास गांव स्थित होम स्टे में रुके पर्यटकों ने यहां के पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। पर्यटकों ने चकराता बाजार में स्थानीय उत्पादों राजमा, लाल चावल बुरांस, स्क्वेश, भंगजीरा, जखिया, पहाड़ी लहसुन के साथ ही हाथ से बने ऊनी कपड़ों की भी खरीदारी की। यहां आए पर्यटक मौसम देख हैरान हैं। पर्यटकों का कहना है कि चकराता भीड़भाड़ से दूर सुकून देने वाली जगह है। सरकार को यहां पर्यटकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करनी चाहिए। कहा कि कहीं भी पर्यटक सूचना केंद्र नहीं है। इसके अलावा सरकारी पर्यटन आवास गृह और सार्वजनिक परिवहन की भी बहुत कमी है। अधिकांश जगह पार्किंग और शौचालय की भी कमी है। इससे पर्यटकों को परेशानी होती है।