चकराता-कालसी मोटर मार्ग तीन घंटे बंद रहने से लगा जाम
विकासनगर। शुक्रवार को बंद हुए 27 मोटर मार्गों में से कई मार्ग यातायात के लिए खुल गए हैं। लेकिन शनिवार को भी तेरह मोटर मार्गों पर यातायात बाधित रहा। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने से लोगों को राहत मिली। शनिवार दोपहर बाद चकराता-कालसी मोटर मार्ग धोइरा बैंड के समीप तीन घंट से ज्यादा समय तक बंद रहा। इससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जौनसार क्षेत्र में दो माह से लगातार मार्ग बंद होने का सिलसिला चल रहा है। शनिवार दोपहर बाद जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कालसी-चकराता मोटर मार्ग धोइरा बैंड के पास बंद हो गया। यह तीन घंटे तक बंद रहा। मार्ग बंद होने से चकराता से विकासनगर और विकासनगर से चकराता आ रहे वाहन मार्ग के दोनों ओर फंस गए। इससे एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोपहर 2 बजे के आसपास बंद हुआ मार्ग शाम पांच बजे के बाद खुल पाया। एक सप्ताह से बंद विकासनगर-बड़कोट हाईवे भी शनिवार को खुलने से लोगों को राहत मिली।
शनिवार को चकराता का मेघाड़-मयूंडा मोटर मार्ग दो जगह, सुनोई से पेनुवा मोटर मार्ग दो जगह, मागटी-पोखरी-खोरा मोटर मार्ग चार जगह, कोफ्टी-मरलऊ मोटर मार्ग बाधित रहा। साहिया का कालसी-बैराटखाई मोटर मार्ग दो जगह से बंद होने के बाद 11 बजे खुला। काहा-नेहरा पुनहा मोटर मार्ग दो जगह तीन दिन से, बिजऊ-कोफ़्टी-जोशी ग्राम दातनु- बडनु मोटर मार्ग तीन जगह बंद हो गया। शहीद सुरेश तोमर ग्राम गास्की मोटर मार्ग, ठलीन-बड़ेथ-पिनगिरी मोटर मार्ग दो जगह, गडौल-सकरौल मोटर मार्ग चार जगह पांच दिन से बाधित है। बाड़वाला-जुड्डो मटोगी मोटर मार्ग चार दिन से बंद है।साहिया के ड्यूडीलानी से ढलीन सकरोल मोटर मार्ग पिछले तेईस दिन और चकराता का रावना-पुरोड़ी मोटर मार्ग नौ जुलाई, टुंगरा संपर्क मार्ग 20 जून से बंद है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता साहिया रचना थपलियाल ने बताया कि कालसी-बैराटखाई मार्ग बंद होने के बाद खोल दिया गया है। अन्य मार्गों पर जेसीबी लगी हुई है। सहायक अभियंता चकराता आदित्य ठाकुर ने कहा कि बंद मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं।