वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रहा चकराता बाजार

Spread the love

विकासनगर। मैदानों में पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए वीकेंड पर लोगों ने पहाड़ों का रुख किया। इससे चकराता बाजार और क्षेत्र के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आए। कारोबार में तेजी से पर्यटन कारोबारी भी उत्साहित हैं। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पर्यटकों की आमद में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। वैसे तो पूरा सप्ताह पर्यटकों का आवागमन बना रहता है, लेकिन वीकेंड पर इनकी तादाद काफी ज्यादा बढ़ जाती है। शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक चकराता में नजर आने लगे थे। शाम होते-होते छावनी बाजार समेत आसपास स्थित अधिकांश होटल रिजॉर्ट और होम स्टे पर्यटकों से पैक हो गए थे। बड़ी संख्या में पर्यटकों के चकराता आने से व्यवसायियों के चेहरों पर भी रौनक नजर आई। पर्यटकों के आने से होटल, रेस्टोरेंट के कारोबार में तो फायदा हुआ ही साथ ही टैक्सी चलाने व ट्रेकिंग गाइड का काम कर रहे युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है। यहां पहुंचे पर्यटकों ने चकराता के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होम स्टे में लोकल व्यंजन ओलुवे, असके, पिनुवे, मंडवे की रोटी, कंडाली की सब्जी, सत्तू, खेंडाड़ी, लाल भात आदि का लुत्फ उठाया। साथ ही बाजारों में लोकल बुरांस स्क्वेश, भट्ट की दाल, राजमा, अखरोट, आदि की खरीदारी भी की। कई पर्यटक हाथ से बने गर्म कपड़े भी खरीदते नजर आए। रविवार सुबह से ही पर्यटकों ने मोयला टॉप, टाइगर फाल, कोटी कनासर, लोखंडी, देवबन आदि का रुख कर यहां के सुंदर नजारों का दीदार किया। चकराता स्थित प्राचीन चिंताहरण महादेव मंदिर में भी पर्यटकों ने दर्शन किये। कुछ पर्यटक इंद्रोली गांव में काली माता के दर्शन करने भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *