नई टिहरी : शीघ्रताशीघ्र शत-प्रतिशत पदोन्नति व वार्षिक स्थानांतरण जैसी लंबित मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के चरणबद्ध आंदोलन के तहत चौथे दिन भी शिक्षकों का स्कूलों में चॉकडाउन कार्य बहिष्कार कार्यक्रम पूरे जनपद में जारी रहा। यह आंदोलन निरंतर 24 अगस्त तक जारी रहेगा। जिसके बाद मांगों पर कार्यवाही न होने पर शिक्षक 25 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे। राजकीय शिक्षक संघ के चरणबद्ध आंदोलन को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत, जिला मंत्री डॉ. बुद्धि सिंह भट्ट, संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि चौथे दिन भी लंबित मांगों को लेकर चॉक डाउन आंदोलन जारी रहा। यह आंदोलन पूरे टिहरी जनपद के सभी विद्यालयों में निरंतर जारी है और आगामी 24 अगस्त तक चॉक डाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है। जिसके चलते लगातार आंदोलन को मजबूर हैं। यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है, 25 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय, 27 अगस्त को जिला मुख्यालय, 29 अगस्त को मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना किया जायेगा। जबकि आगामी 1 से 9 सितंबर तक शिक्षा निदेशालय पर जनपदवार धरना-प्रदर्शन होगा। टिहरी व चंपावत के शिक्षक 2 सितंबर को निदेशालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस अवधि में कोई भी शिक्षक प्रशिक्षण व खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग नहीं करेगा। चॉक डाउन कार्य बहिष्कार में कमर अब्बास, कुलदीप कुमार, सुमन देवी, प्रेमलता, चारूल आदि शिक्षक भी शामिल रहे। (एजेंसी)