देहरादून()। राजकीय शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ आज से प्रस्तावित चॉक डाउन हड़ताल 17 अगस्त तक स्थगित कर दी है। शिक्षक संघ ने उत्तरकाशी की आपदा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। साथ ही तय किया है कि पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया को स्थगित नहीं किया जाता है तो 18 से स्कूल स्तर पर चॉकडाउन हड़ताल शुरू की जाएगी। रविवार को राजकीय शिक्षक संघ ने 13 जनपद कार्यकारिणी के अध्यक्ष और मंत्री के साथ ही दोनों मंडलों की कार्यकारिणी और प्रांतीय कार्यकारिणी ने गूगल मीट कर हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया। प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने उत्तरकाशी की आपदा को लेकर संवेदना प्रकट की। कहा कि संगठन संकट की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ है। बैठक में संगठन की ओर से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता पर भी सहमति दी गई। बैठक में तय किया गया कि आज सोमवार से होने वाली हड़ताल को 17 अगस्त तक स्थगित किया जा रहा है। तब तक पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया जाता है तो 18 अगस्त से स्कूल स्तर पर चॉक डाउन हड़ताल शुरू कर देंगे। इसके बाद ब्लॉक, जिला और मंडल मुख्यालय में धरना देंगे और इसके बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने किया ।