ग्रामीणों से अभद्रता करने वालों का काटा चालान
नई टिहरी।ाषिकेश-चंबा हाईवे पर ओणी बैंड के समीप बाहरी व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता करने के मामले की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया। ओणी गांव के ग्राम प्रधान रविन्द्र पुंडीर, क्षेपंस भाग सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष रीता देवी, युवक मंगल दल लक्ष्मण कुमार, उपेन्द्र ने बताया किाषिकेश-चंबा हाईवे पर ओणी बैंड के पास एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा फास्ट फूड की वैन लगाई है, बाहर से आने वाले लोग अक्सर वहां अभद्रता करते हैं, जिससे ओणी गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया बीते तीन दिन पूर्व भी बाहरी राज्यों से आये पांच लोगों ने वहां पर ग्रामीणों के साथ अभद्रता की। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची नरेन्द्रनगर थाना पुलिस पांच लोगों को पकड़ थाने लाई और 2500 रुपये का अर्थदंड वसूलने के साथ ही चेतावनी देकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में इस तरह की शिकायत पर पुलिस द्वारा पूर्व में फास्ट फूड संचालक के खिलाफ चालान की कारवाही की गई। उन्होंने बताया ओणी बैंड के रास्ते से गांव की महिलाएं घास और लकड़ी के लिये जंगल जाती है, साथ ही ग्रामीणाषिकेश और नरेन्द्रनगर की ओर जाने के लिये उक्त स्थान पर वाहनों का इंतजार भी करते हैं। अभद्र व्यवहार के कारण महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से वहां से फास्ट फूड वैन हटाने की मांग की है।