प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेण्डर के उपयोग पर काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन पर जनपद पौड़ी के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व होटलों में घरेलू सिलिण्डरों के दुरूपयोग को रोकने हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों/केन्द्र प्रभारियों के नेतृत्व में निरीक्षण टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा निर्धारित दिवसों पर सम्बन्धित क्षेत्रों में निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में बुधबार देर सांय थलीसैण एवं लैन्सडौन क्षेत्र में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व होटलों में निरीक्षण किया गया। थलीसैंण क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक बीरोंखाल शशिबाला रावत व पूर्ति निरीक्षक थलीसैंण सचिन भट्ट द्वारा कुल 17 व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेण्डरों के उपयोग पर 32,200 रूपये का चालान किया गया, वहीं लैन्सडौन क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक लैन्सडौन अभिषेक कर्णवाल व पूर्ति निरीक्षक चेलुसैन भूपेन्द्र द्वारा कुल 14 व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेण्डरों के उपयोग पर 4,600 रूपये का चालान व एक सिलेण्डर जब्त किया गया।