हुडदंग करने पर 13 लोगों के काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों और कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा 3 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।