चमोली : चमोली जिले में 1 सितंबर से एक बृहद सत्यापन अभियान पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन ने आरंभ किया गया है। एसपी कार्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार अभियान का उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, किरायेदारों और फड़-फेरी वालों की पहचान और सत्यापन करना है। यह कदम जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और संभावित अपराधियों की पहचान के लिए उठाया गया है। बताया अभियान की शुरुआत से अब तक 1062 लोगों का सत्यापन किया गया है। 137 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। इस अभियान के अंतर्गत, चमोली पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। (एजेंसी)