8 मकान मालिकों का काटा चालान
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर पुलिस की ओर चौरास क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसके तहत बिना सत्यापन के किरायेदारों को किराए पर रखने पर 8 मकान मालिकों का चालान किया गया। जिन पर कुल 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि जनपद में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि पूर्व में कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है। बावजूद मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराए जाने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जा रही है। कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, एसएसआई कुंवर राम आर्य, एसआई सतेंद्र भंडारी, जगजीत सिंह, कुंदी लाल, मोहन रतूड़ी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)