चमोली : विश्व हिन्दू परिषद के आठ कार्यकर्ताओं का लोक शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है। बुधवार को आरोपियों ने उपजिला मजिस्ट्रेट की अदालत में 50-50 हजार रूपये के व्यक्तिगत बंध पत्र जमा कर भविष्य में शान्ति कायम रखने का वचन दिया। पिछले दिनों विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कर्णप्रयाग बाजार में कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश को लेकर धरना दिया था। इससे विभिन्न संगठनों और नगर के लोगों ने विहिप कार्यकर्ताओं पर आपसी सौहार्द खराब करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई थी। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के आंदोलन से नगर की कानून व्यवस्था खराब होने का अंदेशा जताया था। उसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों को मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। पुलिस रिपोर्ट आने के बाद उपजिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार पांडेय की अदालत ने विहिप के जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा, उमेश खंडूड़ी सहित आठ लोगों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की और आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे। विहिप कार्यकर्ताओं के अधिवक्ता दिनेश थपलियाल और अनुज डिमरी ने बताया कि बुधवार को उपजिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग की अदालत में हाजिर होकर विहिप के आठों लोगों ने व्यक्तिगत बंध पत्र जमा किए और कोर्ट को शांति व्यवस्था बनाए रखने का वचन दिया। (एजेंसी)