जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में बिना सत्यापन कमरा किराए पर देने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने विभिन्न वार्डों में सत्यापन अभियान चलाते हुए भवन स्वामियों के चालान कटे। साथ ही उन्हें भविष्य में दोबारा ऐसा करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।
सोमवार को कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लकड़ीपड़ाव व आमपड़ाव क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने किराए पर रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की। कहा कि किराए पर कमरा लेने से पूर्व किराएदार को भी कोतवाली में सत्यापन करवाना चाहिए। अभियान के दौरान पुलिस ने 21 भवन स्वामियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही 150 लोगों का सत्यापन भी किया गया। पुलिस ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाती रहती है। साथ ही इसके लिए शहरवासियों को भी जागरूक किया जाता है। कहा कि बिना सत्यापन भवन या दुकान किराए पर देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की।