विकासनगर। ऑपरेशन लगाम के तहत सहसपुर और सेलाकुई पुलिस का अभियान लगातार जारी है। दोनों थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर 96 चालान किए। साथ ही रैश ड्राइविंग में आठ वाहनों को सीज किया। सहसपुर पुलिस की ओर से ड्रिंक एडं ड्राइव में 01, मोडिफाइड साइलेंसर में 04, रैश ड्राइविंग में 08 वाहनों को सीज, 10 के कोर्ट चालान और 15 वाहनों से मौके पर ही चालान वसूला। जबकि सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने पर 12 और कोटपा ऐक्ट में 02 चालान किए। एक वाहन चालक का डीएल निरस्त करने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी है। वही सेलाकुई पुलिस ने ड्रिंग एंड ड्राइव में 01 , मोडिफाइड साइलेंसर में 12, रैश ड्राइविंग में 07 , सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने पर 23 लोगों, कोटपा में 01 चालान किया। एक व्यक्ति को लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट व थानाध्यक्ष सेलाकुई पीड़ी भटट ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।