रुड़की(। क्षेत्र के तेलीवाला गांव में सोमवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस इन्हें कोतवाली ले लाई जहां उन्होंने फिर से अर्द्धनग्न होकर पुलिस के सामने अश्लीलता की। पुलिस ने तीनों किन्नरों का शांतिभंग में चालान कर दिया। सोमवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में पहुंचे तीन किन्नरों का किसी बात को गांव के लोगों से विवाद हो गया। आरेाप है कि युवक इन्हें परेशान कर रहे थे। इसी बीच किन्नरों ने वहां पर हंगामा कर अश्लीलता की। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस के सामने किन्नर हंगामा करते रहे। पुलिस इन्हें कोतवाली ले आई। आरोप है कि यहां पर किन्नरों ने अर्द्धनग्न होकर हंगामा करते हुए अश्लीलता की। मामला बढ़ता देख पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने किन्नरों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। आगे से उन्हें इस तरह के हरकत नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है।