हुड़दंग मचाने वालों का काटा चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मिशन मर्यादा के तहत कोटद्वार पुलिस ने मंगलवार को दुर्गा माता मंदिर के निकट खोह नदी में हुड़दंग मचा रहे युवकों का चालान किया। साथ ही हिदायत दी कि फिर से हुड़दंग मचाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिली कि चार युवक दुर्गा माता मंदिर के पास हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। यहां पता चला कि यह युवक बिजनौर से यहां आए हैं। पुलिस ने उनका चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया।