सड़क पर गंद्गी फैला रही ट्रली पकड़ी, पांच हजार का चालान
काशीपुर। पलीथिन युक्त कूड़ा निस्तारण को ले रहे ट्रैक्टर ट्रली से कूड़ा सड़क पर बिखरने पर पालिका टीम ने ट्रैक्टर ट्रली के चालक को कड़ी फटकार लगाते हुए पांच हजार का नगद चालान किया है। चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते के दिशा निर्देशन में पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए बेरिया रोड पर पलीथिन युक्त कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रली पकड़ी। टीम ने पाया, ट्रली क्षतिग्रस्त होने के साथ कूड़ा मार्ग पर गिरता हुआ जा रहा है। इस पर टीम ने ट्रैक्टर ट्रली के चालक को फटकार लगाते उसका पांच रुपये का नगद चालान किया। टीम में लेखाकार कैलाश जोशी, अखिल भारतीय सक्सेना, लिपिक संतोष कुमार, सफाई नायक कुन्दन सिंह, मन्नू शर्मा आदि थे।