हरिद्वार। लंगर लगाकर हरकी पैड़ी क्षेत्र के गंगा घाट पर गंद्गी फैलाने को लेकर अभियान चलाते पुलिस ने दस लोगों का चालान किया है। कोतवाली प्रभारी भावना र्केथोला ने बताया कि पिछले कई दिन से गंगा घाट पर खाना बांटकर गंद्गी फैलाने की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। टीम ने गंद्गी फैला रहे दस लोगों को आप्रेशन मर्यादा के तहत पकड़ लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बताया कि लंगर का संचालन कर रहे विजेन्द्र, सचिन निवासीगण चंडीघाट, सुरेन्द्र, कमल सक्सेना निवासीगण लालजीवाला, रमेश, गौतम कुमार निवासीगण भीमगोड़ा, सतीश निवासी हरिद्वार, दिनेश पाल निवासी भीमगोड़ा, राजेश निवासी गुसाईं गली खड़खड़ी को भविष्य में गंद्गी न फैलाने की हिदायत दी गई है।