देहरादून(। परिवहन विभाग ने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और ड्राइवर के बगल वाली सीट नहीं हटाने वाले विक्रम वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 36 विक्रमों के चालान किए गए। जबकि 21 सीज किए गए हैं। हाईकोर्ट ने विक्रम वाहनों के छह सवारी बैठाने और ड्राइवर के बगल वाली सीट हटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद परिवहन विभाग भी कई बार अपने स्तर से आदेश कर चुका है, लेकिन विक्रम संचालक नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है। बुधवार को आरटीओ प्रतर्वन डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ देहरादून पंकज श्रीवास्तव और एआरटीओ ऋषिकेश रश्मि पंत के नेतृत्व में टीमों ने 36 विक्रम वाहनों के चालान किए। जबकि 21 को बंद किया है। ज्यादातर विक्रम वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठे मिले। कुछ विक्रम वाहन ऐसे थे, जिनके ड्राइवर के बगल में सीट लगी हुई थी। चेकिंग टीम में परिवहन कर अधिकारी जितेंद्र बहादुर चन्द, एमडी पपनोई, श्वेता रौथाण मौजूद रहे।