चलती बोलेरो में अचानक लगी आग
बागेश्वर। भराड़ी बाजार में एक चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई। बोनट के भीतर से से धुंआ उठता देख चालक ने तत्काल गाड़ी रोकी। भीतर बैठी सवारियों और भी जल्द बाहर निकाला। उसने पास की दुकान से एक बाल्टी पानी लेकर बोनट के भीतर डाला। जिससे आग बुझ गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। गुरुवार को दोपहर बाद बोलेरो चालक दर्वान सिंह कोरंगा उर्फ कस्तरी बोलेरो संख्या यूके 02टीए- 0736 को लेकर भराड़ी से तोली के लिए चला। वह टैक्सी स्टेंड से कुछ ही आगे गया था कि गाड़ी के बोनट से धुंआ उठने लगा। उस समय गाड़ी में एक बुजुर्ग और एक बालक सवार थे। धुंआ देखकर ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी रोकी और बाहर निकल आया। उसने बच्चे और बुजुर्ग को भी बाहर निकाला। धुंआ गाड़ी के बोनट से उठ रहा था। उसने तत्काल बोनट खोला तो बैटरी में आग लग रही थी। इतने में आसपास के दुकानदार भी वहां आ गए। सामने की एक रेस्टारेंट से व्यापारी पानी की भरी बाल्टी लाए और गाड़ी में डाल दिया। इससे आग बुझ गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली।