जोशीमठ(चमोली) । उत्तराखंड के चमोली में ऋषिगंगा की आपदा के 16वें दिन एक मानव अंग और दो शव और मिले। टनल से एक मानव अंग, जबकि श्रीनगर और कीर्तिनगर से दो शव मिले। तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का काम जारी है। टनल से अभी तक 16 शव मिल चुके हैं। आपदा के बाद से लापता 204 लोगों में से अलग-अलग जगह से मानव अंग समेत कुल 70 शव मिले हैं जबकि 134 लोग अभी भी लापता हैं। सोमवार को भी तपोवन से लेकर रैणी क्षेत्र में लापता लोगों की तलाश जारी रही। सोमवार शाम करीब छह बजे बचाव कर्मियों को सुरंग के अंदर से एक मानव अंग मिला, जबकि एसडीआरएफ की टीम को एक शव श्रीनगर चौरास और एक शव कीर्तिनगर से मिला। शवों की पहचान हो गईहै। वहीं तपोवन सुरंग से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे रेस्क्यू में तेजी नहीं आ पा रही है। यहां जेसीबी की मदद से मलबा डंपर में भरकर निकाला जा रहा है।एनटीपीसी के मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह जियाड़ा ने बताया कि सोमवार तक टनल से 174 मीटर मलबा हटाया जा चुका है। वहीं सुरंग के अंदर से आ रहे पानी को निकालने के लिए चार पंप मशीन लगा दी गई हैं, जिससे तेजी से पानी निकाला जा रहा है।