चमोली ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
चमोली। बैंक के माध्यम से लेन-देन के अनलाइन डिजिटाइजेशन में चमोली जिला राज्य में दूसरे स्थान पर आया है। यह जानकारी लीड बैंक अधिकारी प्रताप राणा ने जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक में दी। जिला स्तरीय पुनरीक्षण सामिति (डीएलआरसी) की त्रैमासिक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने सभी बैकर्स को जनपद कााण जमा अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने भारतीय रिजर्व बैंक के मानक 40 प्रतिशताण जमा अनुपात के लक्ष्य को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैकर्स को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने को कहा। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह,सीवीओ ड प्रलंयकरनाथ,महाप्रबंधक उद्योग शेखर सक्सेना, सहायक महाप्रबंधक रिजर्व बैंक महेश सिंह,डीडीएम नावार्ड अभिनव कांप्रे सहित बैंकर्स मौजूद रहे।