नई टिहरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने कहा कि चमोली जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण आपदा में लापता हुए व्यक्तियों के स्वजन पिछले एक सप्ताह से परेशान हैं। जोशीमठ के आपदाग्रस्त रैणी क्षेत्र में प्रभावितों को राहत सामाग्री बांटने के बाद लौटे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सदस्य आकाश कृषाली ने एक होटल में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में जिस गति से राहत व बचाव कार्य होने चाहिए थे वह नहीं हो रहे हैं जिसके चलते वहां के लोग इतने दिनों से लापता व्यक्तियों की तलाश में भटक रहे हैं। एक सप्ताह बाद भी डेढ़ सौ से अधिक लापता व्यक्तियों को अभी तक ढूंढा जाना है। मशीनों की कमी के चलते काम में विलंब हो रहा है जिसके चलते स्थानीय निवासियों में आक्रोश दिखा जिसके बाद यहां पर और मशीनें मंगाई गई। राहत सामग्री की यह स्थिति है कि यहां पर राहत व बचाव कार्य में सहयोग करने वालों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व खाने की व्यवस्था नहीं है। आपदा प्रभावितों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिससे उनमें लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। कृषाली ने कहा कि आपदा क्षेत्र में राहत व बचाव कार्यो में तेजी लाई जानी चाहिए। साथ ही प्रभावितों को समय पर सहायता पहुंचाई जानी चाहिए। वार्ता में जयेंद्र नेगी, सुनील जुयाल, अनिल उनियाल आदि मौजूद थे।