चमोली के खिलाड़ियों ने टेबल-टेनिस में जीते पदक
चमोली। राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस खेल प्रतियोगिता में चमोली के खिलाड़ियों ने शानदार उपलब्धि हासिल की। विजेता खिलाड़ियों का जिला मुख्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। खेल शिक्षक लता झिंक्वाण ने बताया राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन बहुउद्देशीय क्रीड़ाहाल कण्डोलिया पौड़ी में किया गया। जिसमें जनपद चमोली टेबल-टेनिस टीम में 9 बालक एवं 12 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। एकल वर्ग सब जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय कन्या हाईस्कूल नैग्वाड गोपेश्वर की तनुजा नेगी ने रजत और निधि नेगी कांस्य पदक प्राप्त किया और उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की पारूल पंवार को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। खेल शिक्षक लता झिंक्वाण ने बताया कि एकल वर्ग सब-जूनियर बालक वर्ग में उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के पीयूष पंवार ने रजत पदक व ध्रुव बर्त्वाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। एकल वर्ग सीनियर बालिका वर्ग में राइंका गोपेश्वर की मीनाक्षी ने रजत पदक और हिमानी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के टीम स्पर्धा में जनपद चमोली की सब-जूनियर एवं जूनियर बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक तथा सब-जूनियर बालक वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। शिक्षा विभाग ने प्रतिभावान बालक एवं बालिकाओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की। राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं का गोपेश्वर पहुंचने पर खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर मुख्य खेल समन्वयक केसी पंत, जिला खेल विभाग के प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी, टेबिल टेनिस के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह नेगी, टीटी प्रशिक्षक टेबल-टेनिस दिव्या सती कलखुरा, एनएस नेगी एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।