चमोली। चमोली पुलिस ने लोगों के खोये 34 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को वापिस लौटाए है। पुलिस के अनुसार खोए फोन की कीमत 9 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोन की लिखित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मोबाइल रिकवरी सैल को त्वरित कार्रवाई कर मोबाइल फोन की बरामद्गी किए जाने के लिए आदेशित किया गया। मोबाइल रिकवरी सैल में नियुक्त कर्मियों द्वारा शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जुलाई तक खोये हुए मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से छानबीन शुरु की गई। और आईएमईआई के आधार पर विभिन्न स्थानों से 13 मोबाइल फोन रिकवर किए गए। एसपी ने बताया मई में बद्रीनाथ धाम में 21 श्रद्घालुओं के खोये हुए फोन रिकवर कर फोन स्वामियों के सुपुर्द किए गए।