रस्साकसी में चमोलीसैंण रहा विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : हंस अस्पताल के सौजन्य से नयारघाटी क्रिकेट टूर्नामेंट एवं मां गौरजा क्रिकेट समिति के संयुक्त तत्वावधान में सीला मैदान पर क्रिकेट मैच सतपुली और खैरा के बीच खेला गया। सतपुली की टीम ने खैरासैंण की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर सीला और चमोलीसैंण के बीच आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में चमोलीसैंण की महिला मंगल दल विजेता रही। सोमवार को फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता दिगमोहन सिंह नेगी, सदस्य जिला विधिक प्राधिकरण पुष्पेंद्र सिंह राणा, संजय डुकलान ने किया। सतपुली और खैरा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सतपुली की टीम ने 15 ओवर ने 5 विकेट खोकर 122 रन बनाए। जवाब में खैरासैंण की टीम 15 ओवर में 104 रन ही बना सकी। विजेता टीम के कप्तान रोहन नेगी को आयोजक समिति द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता टीम को 21 हजार एवं ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर आयोजन समिति के मुकेश बहुगुणा, हंस अस्पताल के डा. मयंक, वीरेंद्र सिंह, नितिन काला, नवल किशोर काला, आशुतोष काला, मनिराज काला, कृष्ण काला, प्रधान बौंसाल विकास रावत, सर्वेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।