संवाददाता, चम्पावत। चम्पावत जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 19 केस मिलने के बाद सोमवार को भी छह नए मामले सामने आने से खलबली का माहौल है। सोमवार को सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने कहा अब चम्पावत जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 पहुंच गई है। इस बार संक्रमितों में लोहाघाट ब्लॉक के एक निवासी पिता-पुत्र भी शामिल हैं। तबीयत बिगड़ने पर पिता-पुत्र को लोहाघाट से चम्पावत अस्पताल भेजा गया था। चम्पावत जिला अस्पताल से ही इनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इधर, स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव लोगों का ब्योरा जुटाने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि इन छह संक्रमितों में नवोदय में क्वारंटाइन किए गए प्रवासी भी शामिल हैं।