चम्पावत वासियों ने सैंपलिंग बढ़ाने की मांग उठायी
संवाददाता, चम्पावत। चम्पावत के लोगों ने प्रवासियों की सैंपलिंग करने की मांग उठायी है। उन्होंने कहा सैंपलिंग नहीं होने से कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ रही है। इससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। सोमवार को कनलगांव सभासद मोहन भट्ट के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा इस समय जिले में हजारों की संख्या में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। इससे कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ रही है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग नहीं हो रही है। कई लोगों को बिना जांच के ही होम क्वारंटाइन कर दिया जा रहा है। इससे आम लोगों में डर का माहौल पैदा हो रहा है। इस दौरान उन्होंने डीएम से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने की मांग की है। कहा सैंपलिंग और प्रवासियों को नियमानुसार क्वारंटाइन किए जाने से ही कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकती है। यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, शंकर पांडेय, श्यामनारायण पांडेय, त्रिलोक गिरी, सुनील पुनेठा, हेमंत जोशी, विजय चौधरी आदि रहे।