चम्पावत जिले को हेली सेवा से जोड़ने की मांग
चम्पावत। श्इंसाफ द पावरश् संगठन ने सोमवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चम्पावत जिला मुख्यालय और टनकपुर को हेली सेवा से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
संगठन के अध्यक्ष तिलक राम ने बताया कि बरसात के दौरान भूस्खलन के कारण अल वेदर रोड कई बार बंद हो चुकी है जिस कारण जनता को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर साल यहां पूर्णागिरि दर्शन के लिए विभिन्न राज्यों से लाखों लोग को पहुंचते हैं। टनकपुर और चम्पावत मुख्यालय हेली सेवा से जुड़ने के बाद क्षेत्र के समग्र विकास का सपना पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के जितने भी हेलीपैड है उनकी तर्ज पर ही यहां भी हेली सेवा शुरू की जाए। उन्होंने सेना के सैनिकों के लिए भी इसे बेहतर विकल्प बताया। ज्ञापन देने वालों में अनूप सिंह, देवेंद्र, पुष्कर राम, मोहन, अजय कुमार आदि रहे।