चम्पावत में बारिश से लोगों को नहीं मिली राहत
संवाददाता, चम्पावत। मई समाप्त होने की ओर से है, लेकिन चम्पावत में मौसम का मिजाज आए दिन बदल रहा है। बीते चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से अब लोग परेशान होने लगे हैं। बारिश और बादल छाये रहने से गिरते तापमान के बीच लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ रहे हैं। चम्पावत में बीते चार दिनों से मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। इससे तापमान में भी गिरावट आ गई है। मुख्यालय का न्यनूतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया है। रविवार को सुबह से बादल छाए रहने के बाद दिन में रुक-रुक कर बारिश जारी रही। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। लगातार हो रही बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। काश्तकारों ने गेहूं की फसल की कटाई पूरी कर ली है। मौसम खराब होने से मढ़ाई का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा बाजार में भी लोगों की आवाजाही कम हो गई है। स्थानीय लीलाधर पांडेय, विद्याधर शर्मा, रुद्र सिंह आदि ने कहा मई माह समाप्ति की ओर है, लेकिन अभी भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। कहा मौसम के बदलते मिजाज से बुजुर्गों और बच्चों में वायरल और सर्दी-जुकाम की शिकायतें बढ़ रही हैं।