चम्पावत पोस्ट ऑफिस में हर दिन बन रहे 40 से अधिक आधार कार्ड
चम्पावत। पोस्ट ऑफिस में इन दिनों आधार कार्ड बनाने को बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। लोग आधार कार्ड बनाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। पोस्ट मास्टर ईश्वरी दत्त जोशी ने बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने कुछ समय बाद आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया। बताया कि शिविर में नए आधार कार्ड बनाने, नाम और जन्मतिथि में सुधार करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाले को शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 40 से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।