भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को यूएई में

Spread the love

नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का मुक़ाबला 23 फऱवरी को रविवार के दिन यूएई में खेला जाएगा। जैसी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ और आखऱिकार पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शेख़ नाहयान अल मुबारक के बीच पाकिस्तान में हुई मुलाक़ात के बाद इस पर मुहर लग गई। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने बताया, पीसीबी ने यूएई को तटस्थ स्थान के तौर पर चुना है।
भारत का पहला मैच 20 फऱवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ और आखऱिी मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला जाएगा। ग़ौरतलब है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा और उनके मैच यूएई में खेले जाएंगे।
अगर भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है तो पहला सेमीफ़ाइनल यूएई में होगा। अगर भारत सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं करता है तो फिर सभी सेमीफ़ाइनल पाकिस्तान में खेले जाएंगे। 9 मार्च को फ़ाइनल लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन अगर भारत फ़ाइनल में पहुंचता है तो फिर ये ख़िताबी भिड़ंत यूएई में होगी।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूज़ीलैंड
ग्रुप बी – अफग़़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्ऱीका
चैंपिंयस ट्रॉफ़ी शेड्यूल के अनुसार पहला मैच 19 फऱवरी को मेज़बान पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान का दूसरा ग्रुप मुक़ाबला बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रावलपिंडी में 27 फऱवरी को होगा।
आठ देशों के इस टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप में अफग़़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्ऱीका है। दूसरे ग्रुप के सभी मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे। दोनों सेमीफ़ाइनल (4 और 5 मार्च) व फ़ाइनल के लिए एक रिज़र्व डे भी तय किया गया है।
आईसीसी बोर्ड द्वारा लिए गए फ़ैसले के तहत 2024-27 के चक्र के दौरान पाकिस्तान में होने वाले भारत के सभी मैच तटस्थ वेन्यू पर खेले जाएंगे और इसके बदले में भारत द्वारा आयोजित किसी भी इवेंट में पाकिस्तान से जुड़े सभी मैच भारत के बाहर खेले जाएंगे।
यह समझौता पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी, भारत में 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर लागू होगा। यह 2028 में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप पर भी लागू हो सकता है। यह अगले चक्र का पहला आईसीसी इवेंट होगा और इसकी मेज़बानी पाकिस्तान के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *