चंडिका घाट मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला
पिथौरागढ़। कोरोना संकट के कारण साढ़े तीन माह से बंद चंडिका घाट मंदिर अब श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। श्रद्धालु कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकते हैं। बगैर मास्क के श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। गुरुवार को तुलानी स्थित चंडिका घाट मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खुला। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे ने बताया कि सावन माह को देखते हुए कमेटी ने मंदिर खोलने का निर्णय लिया है। कहा मंदिर में प्रवेश से पहले सभी लोगों को प्रशासन की ओर से जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर में पुजारी नहीं आ रहे हैं। उन्होंने पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने वाले लोगों से अपने साथ पुजारी भी लाने को कहा है। मार्च में लॉकडाउन लागू होने के शुरूआती समय से ही लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में आवाजाही बंद थी। करीब साढ़े तीन माह बाद एक बार मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।