धूमधाम से मनाया गया चौंदकोट महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दिखी धूम
मुनाल समिति की ओर से मनाया गया जा रहा दो दिवसीय चौंदकोट महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मालैई के भूमिया डाडा में दो दिवसीय चौंदकोट महोत्सव का आगाज हो गया है। कार्यक्रम में थड़िया-चौंफला सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पहाड़ी की संस्कृति व सभ्यता को बचाने का भी संकल्प लिया।
मुनाल समिति की ओर से आयोजित महोत्सव का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी, सहकारी बैंक के निदेशक नरेंद्र सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सनील रावत, ग्राम प्रधान संतोष नेगी, ग्राम प्रधान तेजपाल पंवार व कार्यक्रम संयोजक मुनालश्री विक्रम सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें अपने संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए गंभीरता से कार्य करना होगा। हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। इसके उपरांत मिमिकरी कलाकार जीतू पहाड़ी ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। ग्राम मालैई, बलूली, कगतून, नौगांव, जटोली, नंदोली की महिलाओं ने पारंपरिक लोक नृत्य थड़िया-चौंफला की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान समजा सेवा में बेहतर कार्य करने के लिए जयपाल सिंह रावत, हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान झब्बर सिंह रावत, विनोद सिंह नेगी, गब्बर सिंह बिष्ट, बाघ सिंह रावत, कुलदीप रावत, सनतन सिंह रावत, साबर सिंह रावत, तेजिंदर सिंह रावत, दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे।