जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत खंड स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में लान बाल में कांस्य पद जीतने वाली चंद्र योगिता को नागरिक सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व शिक्षा अधिकारी रामरतन कंडारी व कार्यक्रम समन्वयक मनोज रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सकनालीखाल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिताओं के तहत कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में चौबट्टाखाल की आरती देवी प्रथम, गवानी की कविता ने द्वितीय व देवराडी की पूजा तृतीय रही। नींबू दौड़ में सेडियाखाल की सीमा ने प्रथम, रिंकी ने द्वितीय और संदणा की रिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रैंप वाक में संकुल दवनी प्रथम रहा। लोकनृत्य में संकुल सेडियाखाल प्रथम, गवाणी द्वितीय व चौबट्टाखाल तृतीय रहे। लोकगायन में संकुल कोलाखाल प्रथम, देवराड़ी द्वितीय व चौबट्टाखाल तृतीय रहे। नुक्कड़ नाटक में संकुल देवराड़ी प्रथम व गवाणी द्वितीय रहे। कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल के अमर सिंह बिष्ट को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया।