चंद्रभागा-निराड़ा सड़क पर डामरीकरण नहीं होने से नाराज ग्रामीण ने दी आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

पिथौरागढ़। चंद्रभागा-निराड़ा सड़क पर डामरीकरण नहीं कराए जाने से खिन्न ग्रामीण सोमवार को सड़कों पर उतर आए। ग्रामीण पिछले 11 वर्षो से सड़क पर डामरीकरण की बाट जोह रहे हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट के सम्मुख प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि चंद्रभागा से निराड़ा तक वर्ष 2009 में सड़क का निर्माण कराया गया था। 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क पर डामरीकरण नहीं किया गया है। हल्की सी बरसात में ही सड़क कीचड़ से पट जाती है तो मौसम शुष्क होने पर धूल खाना ग्रामीणों की मजबूरी बन गया है। कई बार सड़क पर डामरीकरण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई। ग्रामीणों ने गांव के नजदीक पुलिस लाइन गेट पर ताला लगा दिए जाने का मामला भी उठाया। ग्रामीणों ने कहा कि गेट बंद कर दिए जाने से अब उन्हें गांव से मुख्यालय पहुंचने के लिए पांच किमी. का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है। इस मसले को जिलाधिकारी के सामने रखा गया था, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर डामरीकरण और पुलिस लाइन गेट को शीघ्र नहीं खुलवाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश जोशी, ऋषेंद्र महर, कौशल चंद लेखक, अर्जुन नाथ, अजय देवलाल, गोविंद राणा आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *