बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है चंदू चैंपियन, आधी लागत वसूलने की ओर बढ़ा कारोबार

Spread the love

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपिय काफी प्रमोशन और बज के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है. हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने इसके बाद रफ्तार पकड़ ली और इसी के साथ इसने हर दिन शानदार कलेक्शन किया. अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं चंदू चैंपियन ने रिलीज के 8वें दिन कितना कलेक्शन किया है?चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में अपने किरदार में जान फूंकन के लिए कार्तिक आर्यन ने खूब मेहनत की है. दर्शक भी एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान है. इसी के साथ ह्यचंदू चैंपियनह्ण को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में टिकट काउंटर पर अच्छा परफॉर्म किया अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं.फिल्म की कमाई की बात करें तो चंदू चैंपियन ने रिलीज के पहले दिन 4.75 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 5 करोड़, पांचवें दिन 3.25 करोड़, छठे दिन 3 करोड़ और सातवें दिन 2.5 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ह्यचंदू चैंपियनह्ण का एक हफ्ते का कलेक्शन 35.25 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ह्यचंदू चैंपियनह्ण ने रिलीज के 8वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ह्यचंदू चैंपियनह्ण का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 37.75 करोड़ रुपये हो गया है.
ह्यचंदू चैंपियनह्ण 100 से 120 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इसने रिलीज के एक हफ्ते में 35 करोड से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिलहाल फिल्म अपनी आधी लागत वसूल करने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये अपना आधा बजट वसूलने के करीब पहुंच जाएगी. हालांकि अगले हफ्ते ह्यचंदू चैंपियनह्ण की कमाई पर ब्रेक लगाने के लिए प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी आ रही है. इस मल्टीस्टारर फिल्म का काफी बज है. देखने वाली बात होगी कि कार्तिक की फिल्म प्रभास-दीपिका की फिल्म के आगे कितना टिक पाती है.
बता दें कि स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा ह्यचंदू चैंपियनह्ण भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. वहीं ह्यचंदू चैंपियनह्ण में कार्तिक आर्यन के अलावा विजय राज और राजपाल यादव ने अहम रोल प्ले किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *