बदलता मौसम कर रहा बीमार, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
सुबह-शाम ठंडी हवा व दोपहर के समय पड़ रही तेज धूप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सुबह-शाम ठंडी हवा व दोपहर के समय पड़ रही धूप की तेज तपन आमजन को बीमार कर रही है। नतीजा, घर-घर में वायरल फीवर के मरीज बढ़ने लगे हैं। राजकीय बेस चिकित्सालय के साथ ही निजी अस्पतालों में हर रोज बड़ी तादाद में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बदलते मौमस में चिकित्सक मरीज व उनके तीमारदारों को अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व हुई बारिश के बाद मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम चल रही ठंडी हवा जहां आमजन को ठंड का एहसास करवा रही है। वहीं, दोपहर के समय पड़ रही तेज धूप शरीर को झुलसा रही है। मौसम में हो रहे परिवर्तन ने आमजन को बीमार करना शुरू कर दिया है। चिकित्सालय में आने वाला हर दूसरा व्यक्ति वायर फीवर से ग्रसित है। सुबह से ही अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइनें लग रही हैं। साथ ही मरीजों को घंटों ओपीडी में बाहर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। चिकित्सकों की मानें तो मौसम व तापमान में आ रहे बदलाव के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और बैक्टीरिया आसानी से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।
वायरल बुखार के लक्षण
-तेज बुखार आना
-ठंड लगना
-पूरे शरीर में दर्द होना
-नाक से पानी आना
-गले में खरास
-हल्की खांसी आना
बॉक्स समाचार
वायरल से बचाव के तरीके
– फ्रीज का ठंडा पानी न पिएं
– बासी भोजन न खाएं
– ठंडी चीजों को खाने से परहेज रखें
– अधिक से अधिक पानी पिएं
– बीमार होने पर चिकित्सकों की सलाह लें