छानी में शिशु शिक्षा समिति का कार्य योजना शिविर शुरू
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा संभाग जन शिशु शिक्षा समिति का तीन दिवसीय कार्य योजना शिविर शिशु, विद्या मंदिर छानी ल्वेशाल में रविवार को शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय शिविर में सालभर की कार्य योजना तय की जाएगी। पिछली कार्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। पहले दिन शिविर 56 प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री भुवन भट्ट, प्रांत निरीक्षक कृष्णा नन्द चौबे, सह प्रांत निरीक्षक ईश्वरी दत्त, सम्भाग निरीक्षक आलम, जन शिक्षा समित्ति के ललित पंत आदि ने शिविर में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विद्यालय के अध्यक्ष गिरीश कांडपाल, प्रबंधक ललित सिंह दोसाद, प्रधानाचार्य गोपाल मेहरा और अन्य लोग शिविर संचालन में सहयोग कर रहे हैं। यहां विभाग प्रचारक इंद्र मोहन, आशीष धपोला, तारा सिंह रावत, कैलास जोशी ने शिविर को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में महिला मंगल दल कौसानी की महिलाओं ने अथितियों का स्वागत किया। प्रान्त नेतृत्व ने छानी ल्वेशाल विद्यालय की ई-पत्रिका का विमोचन भी किया।