लकड़ी से भरे टुक टुक को वन विभाग के बैरियर पर रोकने से बवाल
रुद्रपुर। लोहियाहेड वन विभाग के बैरियर पर अवैध लकड़ी से भरा टुक टुक रोकने पर जमकर बवाल हो गया। उग्र भीड़ ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांज भीड़ को तितर बितर किया। वन विभाग ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया,देर रात मामले में आरोपियों के माफीनामे और संभ्रांत लोगो की उपस्थिति में पटाटेप हो गया। देर रात लोहियाहेड रोड पर वन विभाग के बैरियर पर फरेस्टर धन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में स्टाफ तैनात था तभी लोहियाहेड रोड की ओर से आ रहे अवैध रूप से भरे टुक टुक को रोकने पर विवाद हो गया। वन विभाग ने लकड़ी के कागज मांगने पर टुक टुक चालक वन कर्मियों से भिड़ गए। टुक टुक चालको ने फोन कर कई और लोगो को बैरियर पर बुला लिया। भीड़ ने वन विभाग की टीम पर हमला करने पर वन कर्मियों ने भी लाठियां भांज दी। बवाल की सूचना पर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लाठिया भांज भीड़ तितर बितर की।इधर सूचना पर अन्य जगह तैनात वन विभाग की भारी फोर्स भी आ गई और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर खटीमा रेंज कार्यालय ले आए। रेंज परिसर में भी देर रात हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। कई बार भीड़ उग्र होती दिखाई दी तो वन कर्मियों ने भीड़ को खदेड़ गेट से बाहर कर दिया और ताला लगा दिया। काफी देर बाद कई संभ्रांत लोगो की उपस्थिति और बाजार चौकी इंचार्ज की उपस्थिति में लिखित माफीनामे के बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया। इस दौरान डिप्टी रेंजर जागेश वर्मा,भैरव सिंह बिस्ट नजमुल हसन,नासिर खान,इकबाल अहमद,जीशान अहमद सहित कई लोग मोजूद रहे।